हल्द्वानी: ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 21 विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक, जानें पूरी खबर…

यूओयू में 21 विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समरोह में आज उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शामिल हुए। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुवात की है। इस मौके पर मुक्त विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में 21 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, दो छात्रों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं तीन प्रायोजक स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

सीएम ने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, लीडर बनें और अलग तरह का योगदान दें. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने नई शिक्षा नीति अपनाई है. सरकार लगातार उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. विश्वविद्यालयों में कर्मकाण्ड जैसे विषय पढ़ाये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार लगातार विकास की ओर बढ़ रही है. हमारी सरकार प्रदेश को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का प्रयास कर रही है। आने वाला समय उत्तराखंड का है। हम सबको मिलकर काम करना होगा।

👉 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शासन ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने रहेंगे सरकारी अवकाश

Leave a Comment