हल्द्वानी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि मामले में अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा उत्तरी उजाला नम्र मस्जिद के पास रहने वाले अजीम (30 वर्ष) पुत्र इकबाल को नया बस्ती स्थित अजीम मरियम बैंक्वेट हॉल के पास रहने वाली युवती से प्रेम हो गया था। पत्नी, बेटे व परिवार को छोड़कर वह पिछले 15 दिनों से प्रेमिका के घर रह रहा था। मंगलवार की सुबह उसका शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटकता मिला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसकी हत्या कर अजीम का शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। बनभूलपुरा एसएचओ नीरज भाकुनी का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।