हल्द्वानी: लापता रेंजर का शव भीमताल झील में मिला , शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम…

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: हल्द्वानी से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील में मिला है। वह पिछले 15 दिनों से लापता थे। पुलिस लगातार लापता रेंजर की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. आखिरी बार उसकी लोकेशन भीमताल में एक सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आज सुबह भीमताल झील में उनका शव मिला। सूचना के बाद रेंजर के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे दस दिन से लापता थे। लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे की तलाश में मुखानी पुलिस भीमताल पहुंच गई थी। रेंजर की आखिरी लोकेशन भीमताल बाजार में मिली थी। उसकी पत्नी लगातार ऑटो में जगह-जगह लोगों से पूछताछ कर उसे ढूंढ रही थी।

👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानीः MBPG कॉलेज में छात्रनेता और प्रोफेसर के बीच हुई झड़प, दोनों ने थाने में दी तहरीर…

 

Leave a Comment