Budget 2024: इंतजार खत्म होने वाला है और अब से कुछ घंटे बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर अंतरिम बजट पेश करेंगी. चूंकि कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए बजट पर इसका असर दिख सकता है. अब सवाल ये है कि आप निर्मला सीतारमण का बजट भाषण कब और कहां देख पाएंगे.
हाइलाइट
Toggleक्या रहेगा बजट पेस होने का समय ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. यह निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है. वहीं, मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में दूसरी बार अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है.
बजट को कहां से लाइव देख सकेंगे ?
आप सुबह 11 बजे से पीआईबी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर निर्मला सीतारमण का बजट भाषण देख सकते हैं। पीआईबी के यूट्यूब चैनल, फेसबुक, एक्स के आधिकारिक हैंडल से लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। वहीं, आप अन्य सरकारी चैनलों के जरिए भी बजट का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
देखें LIVE 📡
केन्द्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत करेंगी
▶️देखिए यहाँ: https://t.co/Efm4Wa8eA1#InterimBudget #ViksitBharatBudget @FinMinIndia pic.twitter.com/yQZJFNYyI6
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 31, 2024
यह निर्मला सीतारमण का छठा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह छठा बजट है. 2019 के आम चुनाव के बाद मोदी सरकार ने वित्त विभाग की जिम्मेदारी सीतारमण को सौंप दी. पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अब अंतरिम बजट पेश करेंगी। 1 फरवरी को जब निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी तो वह मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. इंदिरा गांधी के बाद वह बजट पेश करने वाली दूसरी महिला हैं। इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया.
👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024 : एमसीडी का बजट 16 हजार करोड़ के आस पास होगा, जाने पूरी खबर