चमोली : सुरंग के ऊपर लैंडस्‍लाइड का वीडियो आया सामने, सभी सुरक्षित कोई नुकसान नहीं (वीडियो)

चमोली

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड चमोली : पहाड़ों में बारिश के बाचलते हर कहीं नुकसान व छती देखने को मिलता है, कल आये एक वाइरल वीडियो में किसी मानव छति तो नहीं दिखाई दी मगर एक बड़ा प्रकृति का नुकसान देखने को मिला, वीडियो में दिख रहा दृश्य इतना भयावाह है की किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं, यह वीडियो चमोली के पाताल गंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर का बताया जा रहा है, जिसमें पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर निचे गिरता दिख रहा है।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : देवखड़ी नाला उफान में होने से बहा युवक, खोजबीन जारी, MLA पहुंचे मौके पर और कहा…

Leave a Comment