हल्द्वानीः मटर गली में दो सांडों की भिड़ंत से मची अफरा-तफरी पढ़ें पूरी खबर…

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: शहर में आवारा सांडों का हुरदंग जारी है। नगर निगम द्वारा कई सांडों का पकड़ा भी गया है लेकिन इसके बावजूद हर गली हर सड़क पर सांड नजर आते है। आय दिन कई राहगीर इन सांडों के हमले और आपसी लड़ाई में घायल होते रहते हैं , अब आज शहर की चर्चित मटर गली में दो सांड आपस में भिड़ गये। गली सकरी होने के कारण न तो राहगीर इधर-उधर जा पाये और न ही सांड वहां से भाग सकें।

सांडों के अचानक भिड़ने से मटर गली में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मसकत के बाद वहां के दुकानदारों ने दोनों सांडों का अलग- थलग किया। सांडों की लड़ाई देख बच्चे और महिलाएं भयभीत हो के इधर-उधर भागने लगे। कई लोग अपने आप को बचाने के लिए दुकानों में घुस गये। फिलहाल हल्द्वानी में अवारा सांडों का आतंक जारी है। उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द सरकार इसपर कोई एक्सन लेगी व आम जान को आने वाले बड़े खतरे से बचने का प्रयास करेगी।

👉 यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- शादी में गांव जा रहे पूर्व संसद बलराज पासी के भांजो समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई जाने पूरी खबर…

Leave a Comment