देहरादून :(Govt Job) 2917 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

Uttarakhand Govt job | Haldwani needs | Dehradun News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून :  प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निदेशक प्राथमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल के अनुसार भर्ती के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा गया है कि सोमवार या मंगलवार तक भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी जाए।

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का मामला लंबे समय से लंबित था। भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद बीएड शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया गया।

इसके लिए जरूरी B.Ed डिग्री  को अमान्य घोषित कर दिया गया, जिसके बाद पहली से पांचवीं कक्षा तक के बेसिक शिक्षकों के पदों के लिए सिर्फ D.El.Ed डिग्रीधारक ही पात्र होंगे।प्राथमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक 2917 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : इलाके में लाइट जाने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

Leave a Comment