देहरादून समाचार: (बड़ी खबर) गेस्ट टीचर 2 अगस्त से उठाएंगे ये कदम

देहरादून समाचार

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून समाचार: दो साल से नियमितीकरण और मानदेय बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए अतिथि शिक्षकों (Guest teachers) ने जल्द ठोस कार्रवाई न होने पर एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है।शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि दो अगस्त से सभी अतिथि शिक्षक कार्य बहिष्कार कर देहरादून आ जाएंगे।





भट्ट ने कहा कि वर्तमान स्थानांतरण सत्र के कारण करीब दो हजार अतिथि शिक्षक (Guest teachers) प्रभावित हुए हैं। स्थायी शिक्षकों के स्थानांतरण के कारण उन्हें वर्तमान तैनाती छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। नौ साल से एलटी और प्रवक्ता के पदों पर सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों के बारे में सरकार ने गंभीरता से नहीं सोचा है। अतिथि शिक्षक कई बार विभाग और सरकार के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा है। इसलिए सभी अतिथि शिक्षकों को दो अगस्त को देहरादून आने के निर्देश दिए गए हैं।




⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी खबर : ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 7 लोग घायल




Leave a Comment