देहरादून : उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में आज से बारिश की है संभावना

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून Weather Update : रविवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के साथ ही अधिकांश पर्वतीय जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। इस बीच, सोमवार से पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को देहरादून, हरिद्वार, यूएस नगर के साथ ही टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर दिन में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा।


दून में दिन का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां पिछले 16 दिनों में 11वीं बार तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। रविवार को उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में मसूरी का अधिकतम तापमान 30.4, लैंसडाउन का 32.7, चकराता का 29 और नैनीताल का 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा। सिंह के मुताबिक 19 जून से पूरे प्रदेश में बारिश होगी। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: पहाड़ की अनुप्रिया ने UPSC में 29वीं रैंक ला के किया नाम रोशन , CM धामी ने दी बधाई

Leave a Comment