WEATHER ALERT देहरादून : उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यात्री पहाड़ पर जाने से पहले मौसम की जानकारी ले लें। पहाड़ों पर सावधानी से चलें और नदी किनारे जाने से बचें। संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्रों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की जरूरत है।