Haldwani: (GOOD NEWS) आज से हुई हवाई यात्रा की शुरुआत, जानिए कितना है किराया

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: आज से शुरू होगी हल्द्वानी से उड़ान सेवा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि उड़ान सेवा का संचालन हेरिटेज एविएशन द्वारा किया जा रहा है, यह उड़ान सेवा हलद्वानी से चंपावत, हलद्वानी से पिथौरागढ़, हलद्वानी से मुनस्यारी तक चलेगी। जिसके लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी ने बुकिंग नंबर और डिटेल्स जारी कर दी है. जिसका किराया भी कंपनी ने जारी कर दिया है.

  • हल्द्वानी से शुरू उड़ान सेवा, बढ़ेगा कुमाऊं का पर्यटन करोबार


हलद्वानी से चंपावत के लिए टिकट की कीमत 2500 रुपये, हलद्वानी से पिथोरागढ़ के लिए 3000 रुपये, हलद्वानी से मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये है। गौलापार, हलद्वानी स्थित हेलीपैड से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन सभी जगहों पर 7 सीटर हेलिकॉप्टर से सेवाएं दी जाएंगी. एसडीएम पारितोष वर्मा ने कहा कि इस उड़ान सेवा से कुमाऊं में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

👉 यह भी पढ़ें:  Haldwani : (GOOD NEWS) आवागमन हेतु काठगोदाम- हनुमानगढ़ी रोपवे का निर्माण होगा जल्द शुरू…

Leave a Comment