हल्द्वानी : जसजिया ने 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया घर और स्कूल का नाम रोशन

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हलद्वानी: हलद्वानी शहर के प्रमुख समाज सेवी बनवीर सिंह की पुत्री जसजिया कौर ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
आज सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए जिसमें डीएवी स्कूल, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा जसजिया ने 12वीं कक्षा में 91.4% अंक हासिल कर स्कूल और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया। जसजिया कौर के पिता बनवीर सूरी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मां सुमनप्रीत कौर एक गृहिणी हैं। है। जसजिया कौर आर्ट्स ग्रुप की छात्रा हैं और भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : हल्दूचौड़ की प्रियंका 10 वीं में लाई 98.4 प्रतिशत अंक, छेत्र में गर्व का माहौल

Leave a Comment