हल्द्वानी खबर : रानीबाग अंत्येष्टि में आया था युवक, बहने से हुई मौत

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी खबर : हल्द्वानी खबर : रानीबाग में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक शनिवार दोपहर गौला नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर काठगोदाम पुलिस ने रानीबाग से गौला बैराज तक सर्च अभियान चलाया। करीब तीन घंटे बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर राजपुरा में नदी के बीच पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के कारण खून का रिसाव भी हो रहा था। हालांकि वनभूमिपुरा पुलिस ने नदी में मिले युवक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया।





जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमपुर लोश्यानी निवासी क्षेत्रपाल (37) पुत्र मुन्ना लाल शनिवार को अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने रानीबाग आया था। दोपहर करीब एक बजे जब वह नदी किनारे गया तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगा। इस दौरान किसी ने उसे बहते हुए देखा और शोर मचाया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रानीबाग, गुलाबघाटी और बैराज तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन शनिवार को गौला का बहाव तेज था। पुलिस करीब तीन घंटे तक लापता युवक की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।





इस बीच दोपहर करीब तीन बजे राजपुरा क्षेत्र में नदी में उतरे एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर नदी में किसी के पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वनभूमिपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने उसे नदी से बाहर निकलवाया।


⇒ यह भी पढ़ें : पौड़ी गढ़वाल : (शर्मसार) शराबी बेटे ने लकड़ी से पीटकर ली माँ की जान

Leave a Comment