Haldwani News : नैनीताल जिले के 12 मतदान केन्द्रों में 06 से अधिक बूथ रहेंगे

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News :  नैनीताल जिले की विधान सभा शहरी क्षेत्र नैनीताल में 01, हल्द्वानी में 07 तथा कालाढूंगी में 04 मतदान केन्द्र हैं जहां 06 से अधिक बूथ हैं। नैनीताल में मतदान केंद्र सीआरएसटीई के मल्लीताल में कक्ष संख्या 05, हल्द्वानी में नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम, एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड, राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा इंद्रानगर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनभूलपुरा लाइन नंबर 18, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी, कालाडुंगी में विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय हल्द्वानी और आईटीआई मुखानी, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोटी मुखानी, राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर कुसुम खेड़ा, श्री 1008 बाबा हैदा खान राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया केंद्र।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Leave a Comment