Haldwani : टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के आनंदपुर गांव में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सीने में गोली मार दी. घटना देर रात की बताई जा रही है. फिलहाल गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि गोली युवक के दाहिने तरफ सीने पर लगी है आरोपित की पहचान कर ली गई है उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं जिस छत पर गोली चली है वह सुधीर नाम के युवक का बताया जा रहा है. युवा की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।