लालकुआं : शिवपुरी की जस्सी तिवारी ने दसवीं में 91% अंक प्राप्तकर किया नाम रोशन

लालकुआं

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

लालकुआं : लालकुआं, शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी जस्सी तिवारी ने 10वीं कक्षा में 91% अंक हासिल कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जस्सी तिवारी पंतनगर कैंपस स्कूल की छात्रा हैं। जस्सी तिवारी को हिंदी में 95, अंग्रेजी में 94, गणित में 79, विज्ञान में 82, सामाजिक विज्ञान में 92 और सूचना प्रौद्योगिकी में 91 अंक मिले हैं।

जस्सी तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : जसजिया ने 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया घर और स्कूल का नाम रोशन

Leave a Comment