Haldwani News: मोटाहल्दू में बच्चों को स्कूल ले जा रही शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। अचानक बस में धुआं दिखाई दिया तो ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया.
इसी बीच आग ने भयानक रूप ले लिया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, फिलहाल बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सुबह-सुबह इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, अभिभावकों को भी अपने बच्चों की चिंता होने लगी, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेज दिया गया.
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में रात को रामपुर रोड पर भिड़े बाइक और स्कूटी सवार, एक की मौके पर मौत तीन लोग घायल।