उत्तराखंड ( देहरादून ) : दून पुलिस महिला अपराधों को लेकर संवेदनशील नजर आ रही है। नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी द्वारा एक अभियुक्त निखिल चोपड़ा, जिसकी उम्र 17 वर्ष है, के साथ होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 49/24 धारा 328/376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. आज गठित टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्त निखिल चोपड़ा पुत्र प्रवीण चोपड़ा निवासी चमन विहार फेस 2, निरंजनपुर, थाना बसंत विहार, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा, पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार, पुलिस कांस्टेबल कैलाश पवार, पुलिस कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल थे।