उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते यहां ऑल वेदर सड़क बंद

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड  चंपावत : चंपावत जिले में देर रात से हो रही बारिश के कारण टनकपुर चंपावत ऑल वेदर रोड बुधवार को एक बार फिर बनलेख और टनकपुर के बीच जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है।एनएच को खोलने का काम लगातार जारी है।





बारहमासी सड़क बंद होने से कई वाहन और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। एनएच की मशीनें सड़क खोलने के काम में लगी हुई हैं। सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को बारिश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर सुबह के समय टनकपुर से पर्वतीय क्षेत्र की ओर कई रोडवेज बसें और मालवाहक वाहन आते-जाते हैं। सड़क बंद होने का असर टनकपुर से धारचूला तक देखने को मिल रहा है।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : आज सुबह देवखड़ी नाले में बहते बहते बची दो कारें (वीडियो )

Leave a Comment