उत्तराखंड -(बड़ी खबर) यहां अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

  • द्वाराहाट से देहरादून जा रही रोडवेज बस नरकोटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, सभी यात्री सुरक्षित।

Uttarakhjand (रुद्रप्रयाग) शुक्रवार सुबह द्वाराहाट से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस (यूके07पीए 2852) नरकोटा से पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह रौतेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर यात्रियों और बस कंडक्टर से पूछताछ करने पर पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी, जिसमें लगभग 30 से 35 यात्री बैठे थे, मौके पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनकी जांच की जा रही है अन्य वाहनों से अपने-अपने स्थानों पर भेजा गया। उनके ठिकानों पर जा रहे हैं. , कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है. घायलों को 108 और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand : टिहरी – गौंसारी गांव के आशीष ने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस पास किया, सेल्फ स्टडी से नायब तहसीलदार बने और रेंजर में भी चयनित हुए हैं।

Leave a Comment