उत्तराखंड: जानें पोस्ट ऑफिस की यह नई स्कीम, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पुरे 35 लाख

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड देहरादून : डाकघर (Post Office ) अपने खाताधारकों के लिए समय-समय पर नई बचत योजनाएं लेकर आता है, जिसके जरिए नए खाताधारक जुड़ते रहते हैं। इस बार डाकघर अपने ग्रामीण खाताधारकों के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की बचत की योजना लेकर आया है, जो बेहद फायदेमंद है।




इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से आपको मिलेगी 35 लाख रुपए की ग्रेच्युटी

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जो ग्रामीणों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इस स्कीम में आपको रोजाना 50 रुपए बचाने होंगे और इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपए मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत चलाई जा रही है, इस स्कीम के तहत आपको रोजाना 50 रुपए यानी हर महीने 1500 रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की मैच्योरिटी 80 साल की उम्र है, जिसके बाद आपको 35 लाख रुपए मिलेंगे।


योजना के अन्य लाभ एवं पात्रता

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए आपकी आयु कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 55 वर्ष है। इस योजना में प्रीमियम का भुगतान तिमाही, पैंसठ या वार्षिक भुगतान में किया जा सकता है। इस योजना में पांच साल के बाद ब्याज भी मिलना शुरू हो जाता है और चार साल के बाद आप इसके जरिए लोन भी ले सकते हैं। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से जानकारी ले सकते हैं।

 

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : छात्राओं के लिए अब उत्तराखंड के विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में आरक्षित होंगे छात्र संघ के 50 फीसदी पद

Leave a Comment