Uttarakhand Accident News : यहां भीषण सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Uttarakhand Accident News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand Accident News: पांच लोगों को ले जा रही एक मारुति वैगनआर कार कल देर रात लमगड़ा के पास अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पास कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक मारुति वैगन आर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें प्रेम कुमार (35), सुनीता देवी (32) और रजनी (22) शामिल हैं। सभी मृतक पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। इस हादसे में आशीष कुमार (19) और आरुष कुमार (7) गंभीर रूप से घायल हो गए।





हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग बंद होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक मार्ग चुना।

⇒ यह भी पढ़ें :  Haldwani News: फिर बह गया गौला पुल का एक हिस्सा, आवाजाही ठप




Leave a Comment