Uttarakhand News: (चम्पावत) जिले के पाटी ब्लॉक में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के एक मामले में एक युवक ने ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम पनिया निवासी बब्लू सिंह ने कजीना निवासी सुरेश चंद्र जोशी के पुत्र खिलानंद जोशी उर्फ खिलेश (30) की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा ने खून से लथपथ खिलानंद जोशी को पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉ. निफ़्टी साह ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है. खिलानंद को भी वह लड़की पसंद थी और वह उससे बातें करता था जो उसे पसंद नहीं थी. इसी वजह से उसने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Newsw: (बड़ी खबर) हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक सहित 9 उपद्रवियों की संपत्ति होगी कुर्क







