उत्तराखंड समाचार: भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज भगवान श्री नर नारायण जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव शुरू हो गया है, आज भगवान श्री बदरी विशाल जी के प्रातः बाल भोग के पश्चात सर्वप्रथम भगवान श्री नर नारायण जी की चल विग्रह डोली सिंह द्वार से होते हुए माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची, जहां अभिषेक पूजा के पश्चात देव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची।
आज शनिवार को भगवान श्री नर नारायण जी की मूर्तियां भगवान श्री बद्री विशाल जी की जन्मस्थली लीला ढुंगी पहुंचेंगी, जहां अभिषेक पूजा व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भगवान श्री नर नारायण जी की पालकियां बद्री पुरी का भ्रमण करेंगी, जिसके बाद देव डोलियों को वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में विराजमान किया जाएगा, इसी के साथ श्री नर नारायण जयंती का समापन हो जाएगा, दरअसल मान्यता है कि भगवान श्री हरि नारायण विष्णु के अवतार नर नारायण ने इसी पवित्र बद्रीकाश्रम धाम पर घोर तपस्या की थी और बद्री पुरी को राक्षस सहस्त्र कवच के अत्याचारों से मुक्त कराया था।
⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड समाचार: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक का सफर जल्द होगा आसान, सुमेरपुर और नरकोटा के बीच बनी सुरंग