उत्तराखंड खबर : टिहरी जिले के घनसाली के बूढ़ाकेदार के तिनगढ़ गांव के ऊपर भूस्खलन हुआ।
देखते ही देखते करीब 15 घर जमींदोज हो गए।
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने भूस्खलन से 2 घंटे पहले तिनगढ़ गांव के 50 घरों को खाली कराकर राजकीय इंटर कॉलेज बिनखाल में शिफ्ट कर दिया था।
प्रशासन और ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
वरना बड़ी घटना हो सकती थी।
देर रात तिनगढ़ गांव के पास तोली गांव में भूस्खलन की वजह से मां-बेटी दब गईं।
आपदा ने घनसाली के पूरे बूढ़ाकेदार क्षेत्र में कहर बरपाया।