Uttarakhand News : यहाँ बादल फटने से सब नेस्तनाबूद, देश दुनिया से कटा संपर्क

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News :  22 अगस्त की देर रात हुई भारी बारिश ने देवाल घाटी के दूरस्थ गांवों में भारी तबाही मचाई है। देर रात ब्रह्मताल के निचले हिस्से में बादल फटने से थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37, लोहाजंग से आगे छजेली नामक स्थान पर नष्ट हो गया है। उक्त मार्ग का करीब 40 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी शेष दुनिया से कट गई है।





दोनों गांव शेष दुनिया से अलग-थलग पड़ गए हैं। इतना ही नहीं बादल फटने से 5 गांवों की पेयजल लाइनें भी बह गई हैं, जिससे ग्रामीणों के सामने पानी का संकट भी गहरा गया है। क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया कि थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 में छजेली नामक स्थान पर बादल फटने से सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा बह गया है और सड़क के करीब 200 मीटर हिस्से पर मलबा और पत्थर फैले हुए हैं, जिससे कुलिंग और वाण गांव के लोगों के सामने कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गांव शेष दुनिया से कट गए हैं।



अब आपदा के इस मौसम में बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाएगा, यह बड़ी चिंता का विषय है। साथ ही मुंडोली इंटर कॉलेज और देवाल महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए कैसे जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों नंदा देवी लोकजात अपने चरम पर है। ऐसे में अगर सड़क की हालत ऐसी है तो आठ तारीख को नंदा देवी की वार्षिक लोकजात यात्रा वाण गांव कैसे पहुंचेगी, यह भी बड़ा सवाल है।





उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि नंदा देवी लोकजात और क्षेत्र की इस गंभीर समस्या पर लोहाजंग से वाण तक सड़क को तत्काल खोला जाए और 5 गांवों की पेयजल लाइन जो क्षतिग्रस्त हो गई है उसे वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर चालू किया जाए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं खुलती तब तक पैदल आवाजाही के लिए रास्ता बनाया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में आवाजाही की जा सके।




 

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : महिला वकील ने करी आत्महत्या, पीछे छोड़ गई कई सवाल

Leave a Comment