Uttarakhand News : नगरपालिका क्षेत्र पनाई तल्ली की गुंजन खोनियाल बनी असिस्टेंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स।

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: यूकेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गौचर नगर पालिका गौचर क्षेत्र के पनई तल्ली वार्ड 6 निवासी गुंजन खोनियाल को असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर के पद पर नियुक्ति मिली है, जिस पर उनके परिजनों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।





गौचर नगर पालिका क्षेत्र के पनई तल्ली वार्ड 6 निवासी गुंजन ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई जूनियर हाईस्कूल चोपता से की है। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से बीएससी और एसजीआरआर स्कूल देहरादून से पर्यावरण विज्ञान में एमएससी की।


गुंजन ने 2021 में आयोजित यूकेपीएससी परीक्षा पहले प्रयास में ही पास कर ली थी। अब असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर के पद पर नियुक्त होने के बाद उनके परिजनों ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है। गुंजन के पिता विनोद खोनियाल जूनियर हाईस्कूल चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और मां सीमा खोनियाल गृहिणी हैं।


गुंजन के भाई आदर्श खोनियाल वर्तमान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। गुंजन खोनियाल की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी, विद्यालय के संस्थापक सदस्य ललिता प्रसाद लखेड़ा, अध्यक्ष एवं पत्रकार दिगपाल गुसाईं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अनिल नेगी, देवेन्द्र नेगी, दिनेश डिमरी, दिनेश बिष्ट, अजय किशोर भंडारी, कालिंका मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, पत्रकार खुशाल सिंह असवाल, विपुल कांत आदि थे वर्तमान. पाल, सुरेंद्र कनवासी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, डॉ. अजीत लखेड़ा, अरुण मिश्रा, पत्रकार प्रदीप लखेड़ा, उमराव सिंह नेगी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए गुंजन को बधाई दी है।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News :उत्तराखंड में एक पार्टी के नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा, राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज किया




Leave a Comment