Uttarakhand News : चंपावत में बादल फटने से भारी तबाही, दो महिलाओं की हुई मौत,अन्य दो घायल…

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: चंपावत जिले में बादल फटने की सूचना मिली है। इस आपदा में दो महिलाओं की मौत हो गई है और दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ। चंपावत जिले में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है।





चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में नेपाल सीमा के पास मटियानी में शुक्रवार को बादलों से पानी का सैलाब आ गया। इस सैलाब की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। उद्यम आयरनघाट रिंकू बिष्ट ने बादल फटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मटियानी के आयरनघाट ब्लॉक में बादल फटा, जिससे क्षेत्र में भूस्खलन हुआ। पहले सूचना मिली थी कि भूस्खलन की चपेट में पांच लोग आए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि दो बच्चे पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। जहां से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दोनों ही स्कल्पचर में आ गए थे। वहीं, एक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन शाम तक महिला का शव भी मिल गया। मृत महिला की शवदाहिका 60 वर्षीय शांति देवी हैं।


एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट के अनुसार, ढोरजा में गौशाला की दीवार भी ढह गई। दीवार के नीचे आकर पीतांबर भट्ट की पत्नी माधवी देवी (55) की मौत हो गई। इसके अलावा भारी बारिश के कारण चंपावत जिले के भिंगराड़ा में दो मंजिला धर्मशाला भी ढहकर खाई में गिर गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।



⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News :(दुखद) यहां E- रिक्शा पलटने से नहर में गिरे 3 युवक, एक की मौत

Leave a Comment