Uttarakhand News : पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाले शराब माफिया सुनील गंजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: ऋषिकेश पुलिस ने पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया सुनील उर्फ ​​गंजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुनील उर्फ ​​गंजा को गली नंबर 1, इंदिरा नगर कॉलोनी, ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।





वहीं, ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान लोगों ने देहरादून रोड स्थित पुलिस थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।

कृपया ध्यान दिला दें कि कल 01 सितम्बर को शराब माफियाओं द्वारा मारपीट किये जाने से योगेश डिमरी के सिर, जबड़े व पैर में गम्भीर चोटें आयी थीं। वर्तमान में उसका उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। योगेश डिमरी को पहले राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से उसे एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। वादी द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 456/24 धारा 109(1), 352 भादवि बनाम सुनील उर्फ ​​गंजा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा तत्काल नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में तीन अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिस पर गठित टीम द्वारा आज नामजद अभियुक्त को शनिदेव मन्दिर रानी पोखरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : ज्वेलरी शोरूम में हथियारों से लैस बदमाशों का धावा, दिनदहाड़े डकैती से हड़कंप




Leave a Comment