Uttarakhand News : इस बार मूल रूप से राज्य के अल्मोडा जिले के धारानौला निवासी प्रशांत बोरा ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। वैसे, उनके करोड़पति बनने का सफर काफी लंबा है। मीडिया से बात करते हुए प्रशांत बताते हैं कि वह साल 2017 से ड्रीम11 में एक टीम बना रहे थे. लेकिन किस्मत ने पहले कभी उसका साथ नहीं दिया था. अब इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उनकी बनाई टीम को न सिर्फ आठवीं रैंक मिली बल्कि उनका करोड़पति बनने का सपना भी पूरा हो गया. उनकी सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का हिस्सा भी बनी हुई है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत ने रविवार को हुए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई थी. उन्होंने बुमराह को अपनी टीम का कप्तान और उमरजई को उपकप्तान बनाया. आपको बता दें कि उनकी टीम को 776 अंक मिले. अपनी सफलता से बेहद खुश प्रशांत का कहना है कि वह इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों की यथासंभव मदद करेंगे और अच्छे कामों में हिस्सा लेंगे।