Uttarakhand News (दुःखद) : यहां कार हादसे में 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand Accident News : त्यूनी अटाल मोटर मार्ग पर कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे. जिसकी मौके पर ही मौत होने की खबर है. सूचना पर त्यूणी थाना पुलिस और एसडीआरएफ घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुटी है. शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है.


जानकारी मिल रही है कि कार सवार लोग विकासनगर से त्यूनी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें ड्राइवर समेत 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं.

त्यूनी-मीनस मोटरवे डंग नामक स्थान पर आल्टो वाहन संख्या- UK07DU-4719 की दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के नाम:-

मृतक:-

01-सूरज, पुत्र सुख बहादुर, उम्र 28 वर्ष।
02-संजू पुत्र सुख बहादुर उम्र 25 वर्ष।

03-शीतल पत्नी सूरज उम्र 24 वर्ष।

04-संजना पुत्री बल बहादुर उम्र 22 वर्ष।

05-दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 11 वर्ष।

06-यश पुत्र सूरज उम्र 06 वर्ष।

गंभीर घायल:-

07- जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष।

सभी त्यूणी के निवासी थे।

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani : जल्द ही मिलेगी आवारा पशुओं से निजात

Leave a Comment