Uttarakhand News ( हरिद्वार ) : कहा जाता है कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा बहुत कठिन होती है और उत्तराखंड के हरिद्वार के 5 बी बीएचईएल, सेक्टर 4 निवासी नीरज राज के बेटे शाश्वत सौम्य ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने परिवार और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है। शाश्वत ने कोटा के शिरोमणि इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर तैयारी की थी.
हरिद्वार के रहने वाले शाश्वत सौम्या ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम आ गया है, शाश्वत ने सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब शाश्वत का इंटरव्यू कर्नाटक, बेंगलुरु में होगा। शाश्वत ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी शिरोमणि इंस्टीट्यूट, राजस्थान कोटा से की थी। शाश्वत की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। शाश्वत की मां, जो एक बैंक में काम करती हैं, ने शाश्वत की सफलता में सबसे बड़ा योगदान दिया। शाश्वत को उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए शाश्वत ने इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने क्षेत्र और अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है।
Shashwat Soumya of Haridwar passed the entrance examination of Rashtriya Military School
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : मौसम आज भी रहेगा बिगड़ा, पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश का दौर जारी, साथ ही येलो अलर्ट भी जारी