Uttarakhand News – बाघ ने बनाया एक और महिला को अपना निवाला

Tiger Uttarakhand | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News – बाघ ने मार डाल एक और मैहला को

रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला समेत एक महिला को बाघ ने अगवा कर लिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने उसका शव बरामद कर लिया.

सावल्दे पश्चिमी निवासी दुर्गा देवी (50) पत्नी स्व. रविवार शाम चार बजे दान सिंह सुप्याल छह-सात महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। महिलाएं कसेरुआ नाले के अंदर जंगल में लकड़ी बीन रही थीं। अन्य महिलाओं में देवी, दीपा देवी आदि शामिल थीं। घटना की सूचना मिलने पर सरकारी अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने वहां मौजूद ढेला रेंजर अजय ध्यानी को घेर लिया। ग्रामीणों की रेंजर से नोकझोंक हुई। रेंजर बार-बार ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे मजबूरी में जंगल जा रहे हैं। खूंखार वन्यजीव न सिर्फ फसलों को नष्ट कर रहे हैं बल्कि मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। जंगल में जाकर चूल्हा जलाने का इंतजाम करना पड़ता है.

महिलाओं के मुताबिक जब वे सड़क से दो सौ मीटर दूर थीं तभी घात लगाए बाघ ने दुर्गा पर हमला कर दिया। बाघ उसे जंगल के अंदर खींच ले गया। महिला से सूचना मिलने पर वनकर्मियों की एक टीम महिला की तलाश के लिए जंगल में गयी. हवाई फायरिंग करते हुए महिला का शव सड़क से चार किमी अंदर बरामद किया गया. बाघ ने महिला के सिर का कुछ हिस्सा खा लिया था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि ग्रामीणों को जंगल में लकड़ी बीनने न जाने के लिए कहा गया है, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: चंपावत की पल्लवी पंत का RBI हुआ चयन

Leave a Comment