Uttarakhand News : नैनीताल हाईवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बेहद दुखद हादसे की खबर आ रही है. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा सुबह 3:15 बजे पीएसी गेट के पास हुआ.



हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वे गर्भवती महिला को जिला अस्पताल छोड़कर घर लौट रहे थे। ई-कार चालक मनोज साहनी (30), ओझा (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भूरानी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, कार चालक कांति देवी 38, ललिता 36 समेत 27 निवासी घायल हो गए।


सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ज्योति की ननद उर्मिला और विभा उसकी जेठानी है। उर्मिला के पति का निधन हो चुका है। उर्मिला के पांच बच्चे हैं। उर्मिला मजदूरी करती है। विभा के पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं और उनके दो बच्चे हैं। घायल ललिता भी उर्मिला की जेठानी है। मृतक मनोज के चार बच्चे हैं। मृतक मनोज आरएएन स्कूल के पास सरस्वती विहार कॉलोनी में रहता था। ज्योति बिहार की रहने वाली है और डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके पति रविंद्र साहनी एक कंपनी में काम करते हैं। मृतक ज्योति की सास कांति देवी बरेली में भर्ती हैं।




⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़: चौकीदार ने छात्रा पर किया जानलेवा हमला, छेड़छाड़ का भी आरोप

Leave a Comment