Uttarakhand News, UK Board Update : देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक इसका काम 27 मार्च से शुरू हो गया था। 15 दिन में शत-प्रतिशत मूल्यांकन के बाद अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित करने पर है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. इसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षक तैनात किए गए थे।