Uttarakhand News – वाह ! देर से ही सही, पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : (Chamoli) चमोली जिले के बद्रीनाथ औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. हल्की बारिश से किसानों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे।


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड का एहसास ज्यादा होने लगा है। ऐसे में आज शाम छह बजे के बाद शीतकालीन स्थल औली में बर्फबारी शुरू होने पर पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा जोशीमठ क्षेत्र के आसपास स्लीपिंग ब्यूटी, चेनाप वैली, बद्रीनाथ, हनुमान चट्टी, एरा टॉप, पंगारचूली वर्जिन पास क्षेत्र, गोरसोन बुग्याल जैसी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी है।

वहीं, देर शाम से निचले इलाकों में हल्की बारिश की फुहारें गिरने लगीं, जिससे जोशीमठ शहर का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के साथ शीतलहर जारी है। इलाके के किसानों और पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें भी इस पश्चिमी विक्षोभ पर टिकी हैं.

👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024 : एमसीडी का बजट 16 हजार करोड़ के आस पास होगा, जाने पूरी खबर

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News – (बड़ी खबर) अब उत्तराखंड में भी शुरू हुआ बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्पलाइन, यह है नंबर

 

Leave a Comment