Uttarakhand : शेयर बाजार में डूबे रिटायर फौजी के 50 लाख, पत्नी पर अब कर रहा है घरेलू हिंसा

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand पिथौरागढ़: यहाँ एक सेना से सेवानिवृत फौजी ने शेयर बाजार में 50 लाख रुपए लगाए, उनकी पत्नी के मुताबिक जो अब डूब चुके हैं। पूर्व फौजी की पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका पति पैंसे डूबने का बदला उसके साथ घरेलू हिंसा व मानसिक उत्पीड़न करके ले रहा है।


जनपद पिथौरागढ़ की एक महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए खुलासा किया हे कि उनके पति ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में 50 लाख रुपए लगाए थे जो कि अब डूब चुके हैं। महिला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया है कि धन डूबने के बाद फौजी उससे उत्पीड़न करके बदला ले रहा है। महिला ने बताया कि उनके पति सितंबर 2022 में सेना से सेवानिवृत होकर आए थे और वर्तमान में वे हल्द्वानी में किराये पर रहते हैं।


रिटायरमेंट के बाद उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाया था जो महिला के अनुसार डूब गया है। सिपाही इसी बात से परेशान है और अपनी पत्नी से बदला ले रहा है, जिसके चलते महिला अपने मायके में रहने लगी है। लेकिन वह मायके पहुंचकर भी उसे धमका रहा है। महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand: नहीं हैं बेटियां पहाड़ों में भी सुरक्षित, नाबालिग को डरा-धमकाकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार

Leave a Comment