उत्तराखंड रुद्रपुर: किराए के कमरे में एक लड़की का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक लड़की ने आत्महत्या की है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लिंगुदाता थाना धौलछीना जिला अल्मोड़ा निवासी प्रिया 19 वर्ष किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि प्रिया सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। सोमवार की देर शाम प्रिया के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला. ऐसे में मकान मालिक रामदास ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने कुंडी तोड़ दी। कमरे के अंदर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। अंदर प्रिया का शव पंखे के हैंडल पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में उनके पिता गोपाल राम को घटना की जानकारी दी.
साथ ही पुलिस ने कमरे से प्रिया का मोबाइल भी जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अगर परिजनों की ओर से कोई शिकायत दी जाएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।