उत्तराखंड : मैक्स खाई में गिरने से यहां दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग : तिलवाड़ा रतनपुर (घेघारखाल) लिंक मोटर मार्ग पर एक महिंद्रा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।


मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन तिलवाड़ा से रतनपुर जा रहा था। तभी रास्ते में रतनपुर के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी और वाहन में सवार लोगों को निकालकर सड़क तक लाई, जहां से बाद में 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के इन जिलों में है अगले 3 -4 घंटो में भरी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी।

Leave a Comment