Uttarakhand Weather Update : पहाड़ी व मैदानी छेत्रों में 4 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी… रहें सावधान

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand Weather Update देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 14 सितंबर तक राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।





पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर में मानसून खत्म हो जाएगा, लेकिन विदाई से पहले ही मानसून अपने असली रंग दिखा रहा है. मंगलवार को दोपहर में देहरादून में तेज बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया. उधर, बारिश की वजह से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में 80 फीसदी की कमी आई है. यमुनोत्री क्षेत्र के कई गांवों में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से 8 यात्री मलबे में दब गए, जिनमें से 5 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने संवेदनशील इलाकों में दिन और रात दोनों समय सतर्क रहने की सलाह दी है।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand : महिला और डॉक्टर पर मंत्री रेखा आर्य ने दर्ज किया केस, 7 लाख और सोने के जेवर चोरी का भी मामला

Leave a Comment