Weather News देहरादून: उत्तराखंड से मानसून के जाने का समय आ गया है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने आज गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है. वहीं भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं.
⇒ यह भी पढ़ें : भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कल नैनीताल जिले के सभी विद्यालय रहेंगे बंद