आजकल ज्यादातर फोन में हेडफोन जैक Headphone Jack क्यों नहीं मिल रहा है? क्या इसका कारण ब्लूटूथ ईयरबड्स बेचकर पैसे कमाना है ?

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

फोन से 3.5mm हेडफोन जैक Headphone Jack को हटाने के पीछे तीन मुख्य कारण माने जा सकते हैं। 

१- सबसे पहले, डिजाइन और इंजीनियरिंग में सुधार करने के लिए। 

२- दूसरा बाजार की प्रवृत्ति में बदलाव 

 ३-और तीसरा उपभोक्ता व्यवहार और  बिक्री में वृद्धि।

Headphone Jack
Photo: Unsplash


सबसे पहले डिजाइन और इंजीनियरिंग की बात करें तो फोन से हेडफोन जैक  Headphone Jack को हटाने से फोन को कॉम्पैक्ट और स्लिम बनाने में मदद मिली। साथ ही हेडफोन जैक को हटाकर अब इंजीनियर वहां कोई अन्य कंपोनेंट भी लगा सकते हैं। क्योंकि अब जगह मिल जाती  है।

सिर्फ इतना ही नहीं यह फोन को वाटरप्रूफ बनाने में भी मदद करता है। क्योंकि, 3.5mm जैक केवल एक ओपन पोर्ट है। ऐसे में फोन में पोर्ट्स जितने कम खुले होंगे, उसे वाटरप्रूफ बनाने में उतनी ही मदद मिलेगी।

अब अगर हम मार्केट ट्रेंड और कंज्यूमर बिहेवियर की बात करें तो ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियों ने अब वायरलेस ऑडियो टेक्नोलॉजी में सुधार किया है। ऐसे में वायरलेस बड्स में भी हाई क्वालिटी ऑडियो सुनाई देता है। साथ ही उपभोक्ताओं ने तेजी से तारों के झंझट से बचने के लिए वायरलेस बड्स को अपनाना शुरू कर दिया है।

Mobile image
Photo: Unsplash


अब आखिर में बिक्री की बात करें तो थर्ड पार्टी कंपनियों के अलावा स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स बनाती हैं। साथ ही इनके प्रोडक्ट्स को खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें अपने बड्स की बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलती है। हालांकि अभी भी सभी फोन से 3.5mm हेडफोन जैक गायब नहीं हुआ है।

यह जानकारी आपको किसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं ताकि हम पहुंचते रहे आपतक ऐसी ही दिलचस्प जानकारियां। 

Leave a Comment