हल्द्वानी के श्रीराम अस्पताल में सकुशल हुआ एक महिला का जटिल ऑपरेशन।

Shree Ram hospital Haldwani

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: आज नैनीताल रोड स्थित श्री राम अस्पताल में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल में हलद्वानी निवासी एक महिला मरीज तेज दर्द से पीड़ित होकर आयी थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की और अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के पित्ताशय और लीवर की नली में एक कीड़ा फंसा हुआ है, जो जीवित है और उसमें काफी मात्रा में पथरी भी है. ऐसे में महिला काफी परेशान थी. जिसके बाद डॉ. अमरपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मरीज का सफल ऑपरेशन किया और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आया.

Shree Ram hospital Haldwani

डॉ. अमरपाल ने बताया कि अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है। उन्हें सही समय पर इलाज मिल गया. अन्यथा ऐसे मामलों में जान को खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि पित्ताशय में पथरी के साथ-साथ कीड़े होने के कारण मरीज को पीलिया भी हो गया था जो काफी खतरनाक साबित हो सकता था. इलाज के बाद एजियम के पार्टनर को धन्यवाद। उन्होंने बताया कि पेट के कीड़ों की दवा साल में एक बार जरूर खानी चाहिए ताकि ऐसी गंभीर स्थिति से बचा जा सके. इस साइट पर डॉ. दीपक अग्रवाल, शैली अग्रवाल और मदन सिंह बिष्ट मौजूद हैं.

👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बच्चों को ले जा रही शैमफोर्ड स्कूल की बस में अचानक आग लगी, सभी मासूम सुरक्षित।

Leave a Comment