एक अज्ञात वाहन ने काम से घर लौट रही महिला को रौंदा, दो बच्चों के सर उठा गया मां का साया…

Haldwni News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. मैदानी जिलों में हादसों की खबरें बढ़ती जा रही हैं। अब खटीमा में मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रही दो बहनों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरी बहन घायल हो गई। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रोडपुर निवासी 30 वर्षीय निशा देवी भवन निर्माण कार्य में लगी थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम वह अपनी बड़ी बहन आशा देवी के साथ साइकिल से मझोला क्षेत्र में बैठक कर लौट रही थी। निशा साइकिल चला रही थी. तभी सुनपहर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि हादसे के बाद मूल दल भाग गया।

इस दौरान दोनों को एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद आशा की हालत ठीक है। क्लासिक के दो बच्चे हैं। सोवियत संघ के पति गौतम ऋषि ने बताया कि अज्ञात चालक को पुलिस के विरुद्ध रायफल दी गयी है.

👉 यह भी पढ़ें: नैनीतालः छात्रसंघ अध्यक्ष को बाहरी युवकों ने पीटा, कोतवाली पहुंचे गुस्साए छात्र जानें पूरी ख़बर…

Leave a Comment