Haldwani News: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी पहुंचकर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से समाज के सभी वर्ग जैसे महिला, युवा, ओबीसी, एसटी, सामान्य, एससी आदि सभी वर्ग खुलकर सामने आए हैं। नरेंद्र मोदी के कार्यों को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि धारा 370 35ए पर सुप्रीम कोर्ट का सर्वोच्च फैसला आया. केंद्र में मोदी सरकार नए केंद्र शासित प्रदेश देश के सभी सीमावर्ती राज्यों का अभूतपूर्व विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं को 36 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है।
अंबेडकर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए एबीवीपी सिंह रावत ने कहा कि अब एबीवीपी अकाउंटिंग का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही चुनाव होंगे, उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर काम तेजी से चल रहा है और काम पूरा होने के बाद निकाय चुनाव पर भी कुछ बात होगी. भूमि सिंह रावत ने कहा कि 2014 और 2019 के गठबंधन से बीजेपी अधिक सीटों और मोटरसाइकिल हित के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों नामांकन सीटें भाजपा भारी अंतर से जीत रही है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह सचिव साकेत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, महेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जिला पंचायत अध्यक्ष ने शहीद स्मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि पढ़े पूरी ख़बर…