उत्तराखंड समाचार : सीमांत जिले पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने जंगल में युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ जब युवती गर्भवती हो गई। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि मामला थल थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अनिल कुमार नाम के युवक ने उसकी बेटी के साथ जंगल में जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जिससे उसकी बेटी गर्भवती हो गई, उसकी बेटी फिलहाल 7-8 माह की गर्भवती है। इस बात की जानकारी उसे अब हुई है। वहीं व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थल थाने में अनिल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी जांच महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौनी को सौंपी गई। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत पर जब परिजन लड़की को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसके गर्भवती होने की जानकारी दी। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। साथ ही जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपनी आपबीती बताई।
लड़की के परिजन सीधे थल थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया, फिर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड समाचार: बदरीनाथ धाम में 09 अगस्त से भगवान श्री नर-नारायण का दो दिवसीय जन्मोत्सव शुरू