Uttarakhand News : राजधानी देहरादून के सहारनपुर रोड और गांधी रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) परियोजना के पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण करीब 2 साल से अटका हुआ था। जिसके लिए रेलवे ने पिछले सप्ताह कार्यदायी संस्था को रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की अनुमति दे दी है।
जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने बताया कि रेलवे की अनुमति से भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा, जिससे आने वाले समय में राजधानी देहरादून में वाहनों के भारी दबाव से आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर स्टील का पुल बनाया जाएगा, इस हिस्से को भंडारी बाग और रेसकोर्स के अंत में कंक्रीट स्ट्रक्चर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि गली वाले हिस्से की लंबाई 76 मीटर होगी और रेलवे अपने वेंडर के माध्यम से यह काम कराएगा।
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाले शराब माफिया सुनील गंजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार







